स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह और गोसाबा सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए 2 नवंबर को मतगणना होगी। इस सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पहले 80 कंपनियां तैनात की जानी थीं लेकिन स्थिति को देखते हुए 12 और कंपनियां बढ़ा दी गई हैं। आज के चुनाव में सबकी नगाहें खासतौर पर दिनहाटा सीट पर टिकी हुई हैं।