स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड सरकार ने दिवाली और छठ के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसके तहत अब राज्य के लोग त्योहारों के मौके पर केवल दो घंटे ही पटाखे फोड़ पाएंगे। इतना ही नहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर भी पटाखे फोड़ने के लिए सिर्फ 35 मिनट का समय दिया गया है। राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे लेकर शनिवार को विस्तृत निर्देश दिए हैं।