चिरेका में राष्ट्रीय एकता दिवस का पालन

author-image
New Update
चिरेका में राष्ट्रीय एकता दिवस का पालन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चितरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) में आज दिनांक 31-10-2021 को देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती, “राष्ट्रीय एकता दिवस” का पालन किया गया। चिरेका खेलकूद संगठन के सहयोग से स्थानीय बी.आर अंबेडकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका सह संरक्षक, चिरेका खेलकूद संगठन एवं श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन ने झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया। दौड़ में चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्य, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों, चिरेका खेलकूद संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। इसके उपरांत, चित्तरंजन क्लब परिसर में श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका के द्वारा भारत की एकता का पर्व “राष्ट्रीय एकता दिवस” के मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को “राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा” का सामूहिक पाठ कराया। महाप्रबंधक महोदय ने इस मौके पर सभी को शुभकामना संदेश भी दिए। "रन फॉर यूनिटी " में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चित्तरंजन क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक तथा श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्य ,वरीय अधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ीगण उपस्थित थे।