स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दमघोंटू माहौल बनने लगा है। दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। ऐसे में दिवाली के बाद 6 नवंबर तक यही स्थिति बनी रह सकती है।
इस बीच सोमवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया।