उत्तरप्रदेश के 46 स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी

author-image
New Update
उत्तरप्रदेश के 46 स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक धमकी ने यूपी की योगी सरकार को चुनौती दे डाली है। आतंकी संगठन ने लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर की ओर से पत्र भेजकर ये धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद रेल महकमा अलर्ट पर है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है। पहले भी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है। हालांकि धमकी को गंभीरता से जरूर लिया जा रहा है। इसको देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवान हर मौर्चे पर मुस्तैद हैं। लश्कर-ए-तैयबा ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है।