जीतपुर पंचायत भवन में मुफ्त पुस्तकालय, वाईफाई जोन, मातृ एंड शिशु कक्ष का उद्घाटन

author-image
New Update
जीतपुर पंचायत भवन में मुफ्त पुस्तकालय, वाईफाई जोन, मातृ एंड शिशु कक्ष का उद्घाटन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: सलानपुर प्रखंड के उत्तरमपुर जीतपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन मंगलवार किया गया है। तीन परियोजनाएं में मुफ्त पुस्तकालय, मातृ एवं शिशु कक्ष सहित मुफ्त वाईफाई जोन है। उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला निदेशक आईजीपी कार्यक्रम अध्यक्ष गौतम कुमार पाल, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह मौजूद रहे। मौजूद अतिथियों ने रिबन काट कर परियोजना का उद्घाटन किया। बता दे कि पश्चिम बर्दवान जिले के सलानपुर ब्लॉक में जितपुर पंचायत पहली पंचायत है जिसमे आज तीनो परियोजना का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निर्देश पर पूरे राज्य भर में सभी पंचायतों में तीनों परियोजनाओं को शुरू करने किया जाएगा।