स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लाखों करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले किंग खान ने मंगलवार को 56 वर्ष हो गए । इस खास दिन पर दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस ने उनकी लिए दुआएं दी और उन्हें बधाईयां भेजी।
शाहरुख के घर के बाहर भी दिन भर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। शाहरुख खान का जन्मदिन लोगों के लिए कितना खास है वो इस भीड़ को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
किंग खान के जन्मदिन पर आलम केवल देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी दिखा। एक्टर के बर्थडे पर दुबई में मौजूद दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी किंग के नाम से जगमगाई और इस बिल्डिंग पर उनकी तस्वीर के साथ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। किंग खान ने केवल भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है।