आज रात से गंभीर स्तर पर पहुंच सकती है दिल्ली-NCR की हवा

author-image
New Update
आज रात से गंभीर स्तर पर पहुंच सकती है दिल्ली-NCR की हवा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। सर्दी की दस्तक और दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर हर बार बढ़ता है। दिवाली के बाद शुक्रवार को भी ऐसा ही होने के आसार हैं। हालांकि पिछली कई बार से दिल्ली में दिवाली पर पटाखे बैन हैं। पृथवी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर पराली जलने और हवा की दिशा का रुख बदलने समेत अन्य मौसमी गतिविधियों की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।

आतिशबाजी बैन होने के बावजूद हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंचेगी. अगर पिछली बार के मुकाबले सिर्फ 50 प्रतिशत पटाखे ही इस्तेमाल होते हैं तो भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में चली जाएगी। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में 11 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 314 रहा।