पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड तीन हजार से ज्यादा जगहों पर जलाई पराली

author-image
New Update
पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड तीन हजार से ज्यादा जगहों पर जलाई पराली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पराली न जलाने की तमाम अपील और कवायदों की अनदेखी करते हुए पंजाब के किसान धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं। इस सीजन में लगातार दूसरी बार एक दिन में रिकॉर्ड पराली जलाने के 3001 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 24 अक्तूबर को जहां पराली जलाने के मामले शून्य थे, वहीं 29 अक्तूबर से 1353 मामले सामने आने के बाद  पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार से पहले 31 अक्तूबर को भी पंजाब में सबसे ज्यादा 2895 स्थानों पर पराली जलाई गई थी। जबकि एक नवंबर को 1796 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं दर्ज कराई गई थीं। मंगलवार को रिकॉर्ड मामले सामने आने से दिल्ली समेत एनसीआर की आबोहवा खराब हुई है। पंजाब में सबसे ज्यादा घटनाएं तरनतारन, अमृतसर और फिरोजपुर में हो रही हैं, वहीं हरियाणा के कैथल और करनाल में सबसे ज्यादा पराली जलाई जा रही हैं।