स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आजादी के बाद से अभी तक उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के कस्बा राजा का रामपुर से तुलई नामक गांव तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है। यहाँ लोग आम दिनों में लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी से काम चलाते हैं। लेकिन इसे लेकर एक ट्वीट किया गया तो शासन ने मामले को गंभीरता से लिया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बुधवार को 2 जेनरेटर तथा गांव में 30 लाइटों की व्यवस्था की गई और ग्रामवासियों को ये आश्वासन दिया गया कि जल्द ही गांव का विद्युतीकरण कराया जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एक्सईएन राजकुमार और जेई जितेन्द्र कुमार के साथ-साथ और भी अन्य लोग शामिल रहे।