काजोड़ा गांव में डायरिया फैलने लोगों में भय का माहौल

author-image
New Update
काजोड़ा गांव में डायरिया फैलने लोगों में भय का माहौल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा गांव स्थित बागदी पाड़ा में डायरिया फैलने से यहां के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। डायरिया के कारण इलाके के 23 लोग बीमार पड़ चुके है, जिनमें से कई लोगों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लोगों में डायरिया के प्रकोप होने की पुष्टि की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आग-बबूला हो उठे। लोगों ने हंगामा मचाते हुए घटना के पीछे प्रशासन की लापरवाही करार दी। स्थानीय सन्यासी रुईदास, चैताली रुईदास आदि ने कहा कि पिछले 3 दिनों से यहां के लोगों का लगातार स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। लोगों को उल्टी,सिरदर्द, दस्त की शिकायत है, जो डायरिया के प्रकोप की प्रारंभिक शुरुआत है। लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान लोगों में डायरिया के लक्षण बताये। अभी भी कई लोग अस्पताल में इलाजरत है कई लोगों की स्थिति गंभीर भी है। 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोशित होना स्वाभाविक था लोगों ने घटना को लेकर सीधे तौर पर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए। कई लोगों ने कहा कि घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अंडाल ब्लॉक के वीडियो से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु पहले तो वीडियो ने फोन नहीं उठाया उसके बाद अचानक से उनका फोन बंद बताता रहा। वीडियो की बेरुखी के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। कहा की त्यौहार के मौसम में इस प्रकार डायरिया का प्रकोप फैलने से से हम सब काफी भयभीत है। उन्होंने बीमारी के पीछे का मुख्य कारण इलाके में दूषित जल का सेवन बताया। कहा कि एक लंबे समय से इलाके में पेयजल का कोई उचित साधन नहीं है मजबूरनवश लोग यहां के कुवें एवं तालाबों का जल प्रयोग करने पर मजबूर है। कुवें तथा तालाब कि एक लंबे समय से सफाई नहीं हुई है जिस कारण इन जलाशयों का जल दूषित हो चुका है जिसके प्रयोग के कारण यहां के लोग डायरिया के शिकार हुए है। उन्होंने इलाके में जल्द ही पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की अन्यथा आंदोलन आंदोलन का आह्वान करने की बात की। सूचना पाकर माकपा से संबंधित रेड वॉलिंटियर्स के सदस्यों ने इलाके के लोगों की सुध ली एवं अपने प्रयास से प्रभावित लोगों को बोतलबंद पेयजल मुहैया कराया, जिसकी लोगों ने सराहना की।