जानिए छठ पूजा की तिथि

author-image
New Update
जानिए छठ पूजा की तिथि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छठ पूजा में सूर्य देव की उपासना की जाती है इसलिए इस दौरान सूर्योदय और सूर्यास्त का विशेष महत्व है। इन दिनों सूर्योदय सुबह 6.40 पर और सूर्यास्त शाम को 5.30 पर होगा। समय का विशेष ध्यान रखें और इसी के हिसाब से जल देने जाएं। मौसम बदल रहा है इसलिए सूरज जल्दी ढलता है इसलिए समय से संध्या अर्घ्य के लिए निकलें।

छठ पूजा की तिथियां


8 नवंबर- नहाय-खाए से छठ पूजा प्रारंभ
9 नवंबर- खरना
10 नवंबर छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य
11 नवंबर- उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा समापन