टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयुसी के अध्यक्ष अभिजित घटक आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके मे स्थित पेपर मिल पंहुचे। यहां इन्होने पेपर मिल के अधिकारियों के समक्ष श्रमिकों की मांगों को पेश किया इस संदर्भ में अभिजित घटक ने कहा कि पिछले कुछ समय से पेपर मिल के श्रमिको में कुछ असंतोष था जिसे दुर करने आज वह यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि आज पेपर मिल के प्रबंधन को श्रमिको की मांगों से अवगत कराया गया जिसमें स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति रिक्त पदों को भरना लंबे समय से काम कर रहे अस्थायी कर्मीयों को स्थायी करना प्रमुख हैं। अभिजित घटक ने कहा कि आज की बैठक में यह तय किया गया कि 15 तारीख से पहले इसको लेकर फिर से बैठक की जाए और 23 तारीख से पहले करार कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले 28 महीनों से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच समझौता लंबित है।