टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव रानीगंज के विभिन्न छठ घाटों में हुए शामिल

author-image
New Update
टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव रानीगंज के विभिन्न छठ घाटों में हुए शामिल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर रानीगंज टाउन के टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। छठ कमिटिओं की तरफ से रुपेश यादव का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रुपेश यादव ने सभी को छठ पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस महान पर्व के आयोजन में जिस छठ कमिटि को जिस प्रकार के सहयोग की जरुरत होगी उसे पुरा करने के लिए प्रशासन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि छठ का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जहां कोई आडंबर नहीं होता। आम श्रद्धालु बिना किसी पुरोहित के ही इस पूजा को करतें हैं। साथ ही छठ एकमात्र त्योहार है जहां डुबते सुर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाता है। आमतौर पर लोग उगते सुर्य को सलामी देते हैं लेकिन छठ एकमात्र त्योहार है जहां डुबते सुर्य को प्रणाम करके समाज को यह संदेश दिया जाता है कि समाज में जो लोग हाशिए पर हैं उनको भी उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना मुख्यधारा के वर्गों को मिलता है। इस मौके पर रुपेश यादव के अलावा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के उपलक्ष्य सदन कुमार सिंह, इम्तियाज खान, जहिरुद्दीन, सागर मुखर्जी, पप्पु खान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।