स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 15 नवंबर को भोपाल पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस आयोजन में प्रदेशभर से तकरीबन 3 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है। जंबूरी मैदान में होने वाले इस आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहेंगे जिसके लिये 5 डोम बनाए जा रहे हैं। आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं। इनमें परदे लगाए जा रहे हैं। 300 से ज्यादा मजदूर हफ्तेभर से इस काम में जुटे हैं। इस कार्यक्रम के लिये राज्य सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च कर रही है जिसमें 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे।