स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। लेकिन संसद में आयोजित होने वाले पारंपरिक कार्यक्रम में राज्यसभा अध्यक्ष, लोकसभा स्पीकर और अन्य मंत्री शामिल नहीं हुए, जिसके कारण कांग्रेस ने इनकी गैरमौजूदगी पर आपत्ति जताई और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के शुभ अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई नेता भी इसमें शामिल थे।