तपसी गांव के ग्वाला पाड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

author-image
New Update
तपसी गांव के ग्वाला पाड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ग्यारह नवंबर को आजादी के अमृत महोत्सव व मिशन संबंध के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां हरी झंडी दिखाकर नवागत मोबाइल मेडिकल वैन को रवाना किया गया था। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल मुख्यालय के मंहाप्रबंधक एम के सिंह की उपस्थिति में किया गया था। इस वैन के लिए ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा था कि इस वैन का मकसद रानीगंज तथा जामुड़िया ब्लॉक के विभिन्न गाँवों मे जाकर चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ-साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य संबंधी जाँच कर उन्हें आवश्यक औषधि उपलब्ध कराना है। इसके तहत जामुड़िया इलाके में कल से ही इस मोबाइल वैन ने अपना काम शुरू कर दिया है। आज तपसी गांव के ग्वाला पाड़ा इलाके में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया और इसके तहत कई लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारीओं की भी जांच की गई। इस वैन में मौजूद तीन कर्मी पुरे क्षेत्र में घुम घुमकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।