स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की जंग में उतरने की तैयारी कर रहे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार NRC का कानून लाती है तो हम दोबारा सड़क पर उतरेंगे। साथ ही कहा कि बारबंकी में ही हम 'शाहीनबाग' बना देंगे। ओवैसी ने अपने भाषण का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हुकूमत अगर NRC, CAA का कानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारी मांग है कि हुकूमत ने जिस तरह से तीनों कृषि क़ानून को वापस लिया है उसी तरह CAA, NRC का क़ानून भी वापस ले।' वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, 'भाजपा को बताना चाहेंगे कि जिस तरह से आपने तीन कृषि कानूनों को वापस लिया। हम आपसे मांग करते हैं कि CAA कानून को भी वापस लिया जाए क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।