स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड में पिछले दो सालों से बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। ओटीटी के रूप में नया प्लेटफॉर्म उभरकर सामने आया है जिसमें ऐसे आर्टिस्ट भी शामिल है जिनकी स्टार वैल्यू कभी फीकी मानी जाती थी। ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए ये मानना है कि इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम एरा खत्म हो जाएगा लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ऐसा नहीं मानते है।
सलमान खान हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन में बताए, 'हम जाएंगे तो कोई और आएगा। मुझे नहीं लगता कि स्टार्स का दौर कभी खत्म होगा। ये हमेशा रहेगा। अब ये कई चीजों पर निर्भर करेगा जैसे फिल्मों का सिलेक्शन कैसा है, रियल लाइफ में आप कैसे हैं आदि। अब ये कई चीजों का पैकेज होगा। अब यंग जनरेशन के पास अपना सुपर स्टारडम होगा। सलमान आगे बोले, 'मैं कई सालों से सुन रहा हूं कि ये अंतिम जनरेशन है, हम यंग जनरेशन के सबकुछ सौंपकर नहीं जाने वाले है। मेहनत करो भाई, पचास प्लस में हम मेहनत कर ही रहे हैं तो आप भी मेहनत करो।