स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईआरईओ ग्रुप और इसके प्रबंध निदेशक ललित गोयल के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के लिए दिल्ली और गुरुग्राम स्थित 11 ठिकानों पर छापे मारे। ललित गोयल को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि आईआरईओ प्राइवेट लिमिटेड और ग्रुप की दो अन्य कंपनियों आईएमडी रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड, मदइरा कॉनबुल्ड प्राइवेट लिमिटेड व इनकी भागीदार ग्लोबल एस्टेट के व्यावसायिक परिसरों पर छापे की कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई थी। इस दौरान संपत्ति और विदेशी निवेश से जुड़े कागजात, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 14 लाख की भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त किए गए। हरियाणा पुलिस की ओर से पंचकूला, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में रिपोर्ट और दिल्ली के हौज खास थाने में आईआरईओ, इसके निदेशक ललित गोयल और अन्य के खिलाफ प्लॉट और फ्लैट नहीं देने और पैसे को खुर्द-बुर्द करने की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी।