स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपने सरकारी ऑफिस में काम में देरी के कई किस्से सुने होंगे। इसके अलावा आप को कभी न कभी अपने काम के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ता होगा। इस दौरान ये ख्याल जरूर आता है कि काश कोई हेल्प नंबर होता, जहां पर हम अपनी समस्या को बता सकते और घर बैठे ही अपने काम की जानकारी हासिल कर सकते।
ऐसे में अगर आप को भी इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा है तो आप के लिए ये न्यूज़ बेहद खास है। पटना में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने ऐसा एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है, जिस पर फोन कर आप किसी भी विभाग की जानकारी ले सकते हैं।
बता दें कि पटना नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम, बाल सहायता केंद्र जैसे कई सरकारी विभाग हैं, जिनका अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर है। लोगों की सुविधा के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं, ताकि लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार संबंधित विभाग को फोन कर जानकारी ले हासिल कर सकते हैं। हालांकि दर्जनभर से ज्यादा विभागों के हेल्पलाइन नंबर याद रखना आसान नहीं है। इसलिए बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने राजधानी पटना में रहने वालों के लिए एक अनोखा हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। इस हेल्पलाइन नंबर को ‘जिज्ञासा’ हेल्पलाइन नंबर कहा जाता है। ये नंबर है-0612-2233333 ।