पुलिस आवास के पास में ही चोरी

author-image
Harmeet
New Update
पुलिस आवास के पास में ही चोरी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : ईसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा खदान समूह के वरिया कार्मिक प्रबंधन के बंद आवास का खिड़की और ताला तोड़कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि अधिकारी आवास के पास में ही पुलिस की आवास है। इस तरह चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना को लेकर तुरंत श्रीपुर फाड़ी के पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारी के आवास पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर चोरो को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। वरिया कार्मिक प्रबंधन अजीत कुमार मजूमदार ने बताया अपने लड़के के पास कल शाम को कुछ काम से मिलने गया था। घर पूरी तरह खाली रहने के कारण इसीका लाभ उठाते हुए चोर दोनों आवास के पीछे का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घुसे व घर के सभी कमरों का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के कमरे के बिस्तर के नीचे से 5500 नगद और एक सोने की अंगूठी साथ में घर के सभी कपड़े, बर्तन, जूते सब चुरा कर लेकर चल गया जबकि घर में रखे कई सामान को तितर-बितर कर दिया। फिलहाल कितने की चोरी की गई, इसकी जानकारी सब कुछ देखने के बाद ही पता चल पाएगी। इस तरह इलाके में ईसीएल श्रमिक से लेकर अधिकारी के आवासों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहां की इस तरह चोरी की घटना से पुलिस की निष्क्रिय देखा जा रहा है ।