ओडिशा के एक जनजातीय स्कूल में 26 छात्र आए पॉजिटिव

author-image
New Update
ओडिशा के एक जनजातीय स्कूल में 26 छात्र आए पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है। वैक्सीनेशन अभियान में तेजी के बावजूद कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी गर्ल्स स्कूल में 26 छात्राओं में कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। चमकपुर आदिवासी आवासीय विद्यालय के संक्रमित छात्रों को संस्था परिसर में आइसोलेशन में रखा गया है। ओडिशा के मयूरभंज में स्कूल के सभी 26 छात्रों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। स्कूल के 259 छात्र कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कोविड-19 परीक्षण से गुजरेंगे। ताकि कोरोना की गंभीरता से बचा जा सके।