खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम से टेंशन में चीन

author-image
New Update
खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम से टेंशन में चीन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत को रूस से एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिलना शुरू हो गया है और जल्द ही भारतीय सीमाएं अभेद्य हो जाएंगी। रूस से भारत को मिलने वाली एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से चीन परेशान है और लगातार भारत की रक्षा तैयारियों की जानकारी हासिल करने के लिए जुटा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत की रक्षा तैयारियों की जानकारी पाने के लिए चीन के हैकर्स देश के डिफेंस सेक्टर पर साइबर अटैक कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे 40 कंप्यूटर्स की जानकारी सरकार से शेयर की है, जिसे हैक करने की कोशिश की गई। इसके साथ ही एजेंसियों ने 100 से ज्यादा वेब ऐप्लिकेशन का पता लगाया है, जिसके जरिए हैकिंग की कोशिश की जा रही है।