100 रुपये महंगा हो गया कॉमर्श‍ियल सिलेंडर

author-image
New Update
100 रुपये महंगा हो गया कॉमर्श‍ियल सिलेंडर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिसंबर के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनि‍यों ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। देश में कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की की भारी बढ़त कर दी गई है। इससे रेस्टोरेंट का खाना-पीना महंगा हो सकता है। इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर 2101 रुपये हो गया है। नवंबर महीने में कीमत 2000.50 रुपये थी। हालांकि घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसलिए कुछ राहत की बात है। कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट मालिकों पर बोझ बढ़ता है और वे इसका असर ग्राहकों पर डालते हैं। यानी रेस्टोरेंट का खाना-पीना महंगा हो सकता है।