स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मामूली झगड़े के दौरान पड़ोसियों ने न सिर्फ गर्भवती महिला के दोनों हाथ तोड़ दिए बल्कि उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ भी की। महिला के पति को भी बेरहमी से पीटा गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हुए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, शारीरिक छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
क्या था पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब पांच-छह माह पूर्व इनके परिवार का पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने शालू के पति का सिर फोड़ दिया था उसे सिर में 14 टांके आए थे। लेकिन दोनों परिवारों के बीच समझौता होने की वजह से कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। आरोप है कि उसी पडोसी के एक लड़के ने जानबूझकर उनके बर्तनों में थूक दिया। इसी बात पर कहासुनी होने के बाद पड़ोस परिवार के आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने शालू के पेट पर डंटा मारा तो पीड़िता ने दोनों हाथों से अपना पेट पकड़ लिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसके हाथों पर डंडा मारते रहे। शालू के दोनों हाथ टूट गए।