स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की है। इस बार इस सूची में न ही पेरिस और न ही सिंगापुर को प्रथम स्थान प्राप्त हो पाया है, बल्कि सर्वे के मुताबिक इस्राइल का शहर तेल अवीव दुनिया का सबसे महंगा शहर है। तेल अवीव की राष्ट्रीय मुद्रा शेकेल की मजबूती डॉलर के मुकाबले बढ़ने के साथ परिवहन और किराने के सामान की कीमतों में वृद्धि के कारण रैंकिंग में ऊपर चढ़ गया।