केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

author-image
New Update
केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बंद किए गए स्कूल एक बार फिर खुल गए हैं। स्कूल खुलने के बाद सोमवार को कई जगहों पर बच्चे स्मॉग के बीच स्कूल जाते दिखाई दिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ रहे पॉल्यूशन के बीच बच्चों के स्कूल को खोले जाने पर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच स्कूल खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की। SC ने दिल्ली सरकार से पूछा, जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया तो बच्चों को स्कूल जाने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है?

सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आगे कहा, "आपने हमें कहा था कि स्कूल बंद हैं। लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। बड़े वर्क फ्रॉम होम करें और बच्चे स्कूल जाएं? आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच कुछ और होता है। ऐसे में तो हमें दिल्ली सरकार पर निगरानी के लिए किसी को नियुक्त करना पड़ेगा।"