विरोधी नेता भी चाहता है कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनें: हरेराम सिंह

author-image
New Update
विरोधी नेता भी चाहता है कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनें: हरेराम सिंह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसान खेत मजदूर जामुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस द्वारा जमुड़िया स्टेट बैंक के पास एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हरेराम सिंह ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो काम किया है वह अभूतपूर्व है। अगर वह देश की प्रधानमंत्री बन जातीं है तो सोचिए वह देश में कितने विकास के कार्यों को अंजाम दे पाएंगी। उन्होंने बताया कि देश का विरोधी नेता भी चाहता है कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि उनको कभी भी कोई भी समस्या हो वह उसके निपटारे के लिए तैयार हैं। वह हर समय जमुड़िया के लोगों की सेवा के लिए तैनात हैं। उन्होंने कहा कि माकपा के राज में जमुड़िया का विकास नहीं हुआ था लेकिन वह सबके विधायक हैं और ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए वह सबके लिए काम करेंगे। वहीं एक किसान नेता ने अपने वक्तव्य में कहा कि माकपा के जमाने में किसानों का शोषण होता था लेकिन ममता बनर्जी के शासनकाल में किसानों की हालत सुधरी है। 

वहीं वरिष्ठ टीएमसी नेता अब्दुल गौस ने कहा कि जब-जब सत्ता के नशे में किसानों की बातों को नजर अंदाज किया जाता है इसके काफी बूरे नतीजे होते हैं। इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, देवव्रतो बैध्य, साधन राॅय, शेख शानदार, सनत भट्टाचार्य, प्रदीप मुखर्जी, मृदुल चक्रवर्ती, शेख दिलदार, प्रेमपाल सिंह सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।