जामुड़िया थाना एवं ट्रफिक की और से पालन किया गया मानव बंधन

author-image
Harmeet
New Update
जामुड़िया थाना एवं ट्रफिक की और से पालन किया गया मानव बंधन

टनी अलाम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत जामुड़िया थाना एवं जामुड़िया ट्रफिक की और से लोगों को सड़क दुर्घटना से जागरूक करने के लिए लगातार दो महीनों से चल रहे सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना के तहत थाना मोड़ बस स्टेनड में गुरुवार को छात्र,आम जनता एवं स्थानिये राजनेता को लेकर मानव बंधन का पालन किया गया। इस मानव बंधन के दौरान सभी को जागरूक करते हुए किस तरह से सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है सड़क हादसा का एक मुख्य कारण यह भी है कि ट्रफिक के नियमों को नहीं मानने का कारण है अगर हम सही तरीके से ट्रफिक नियमों को पालन करते हुए दो चक्का वाहन चलाने के समय हेलमेट पहना चाहिए , चार चक्का वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे ओर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें सड़क पार करते समय ट्रफिक सिग्नल देकर सड़क पार करे ओर भी ऐसे कई नियम है उन्हें अगर हम पालन करे तो अगर इन सभी नियमों का पालन जनता करेगी तो सड़क दुर्घटना बहुत कम होगा। इस मौके पर रानीगंज सीआई, जामुड़िया के थाना प्रभारी संजीव दे, ट्रफिक ओसी अनुप कुमार हांथी, साधन राय, प्रेमपाल सिंह, अब्दुल हाउस आदि उपस्थित थे।