स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र के सोलापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जाने के बाद देश में किसानों की क्या हालत है इसकी समझ आपको हो जाएगी।
दरअसल सोलापुर स्थित कमीशन एजेंट द्वारा दी गई बिक्री रसीद में महाराष्ट्र के एक किसान बप्पू कावड़े ने बाजार में 1,123 किलो प्याज भेजा और इसके बदले उसे केवल 1,665.50 रुपये मिले। इसमें खेत से कमीशन एजेंट की दुकान तक माल ले जाने की श्रम लागत, वजन करने का शुल्क और परिवहन खर्च शामिल है जबकि उत्पादन लागत 1,651.98 रुपये है। इसका मतलब है कि किसान ने केवल 13 रुपये कमाए।