स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब दुनियाभर में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बाद बूस्टर डोज पर चर्चा की जाने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पाया गया है कि बूस्टर डोज सुरक्षित और प्रभावी है। इसके साइड इफेक्ट की बात की जाए तो इंजेक्शन की जगह पर दर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसे मामूली लक्षण ही देखने को मिले है। सूत्रों के मुताबिक, टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों में अलग-अलग वैक्सीन के हिसाब से बूस्टर डोज का असर 1.8 से 32.3 गुना तक ज्यादा देखने को मिला है।