स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर जैसलमेर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीएफएफ की स्थापना के बाद पहली बार यह समारोह देश की सीमा से सटे जिले में मानने का निर्णय लिया गया है।
इस परंपरा को जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के पुलिस बल, बीएसएफ और सीआरपीएफ के 35 हजार से ज्यादा जवानों ने अलग-अलग जगहों पर अपना बलिदान दिया है। मुझे गर्व है कि बीएसएफ इसमें सबसे आगे है। उन्होंने कहा देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को मैं पूरे देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं। कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी सीमा की रक्षा करने वाला बल बीएसएफ ही है।