राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज सोमबार को नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया गया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने श्रीलता ईन्स्टिच्युट मैदान में प्रातः काल में नागरिक सुरक्षा ध्वज को फहराया तथा समारोह का उद्धाटन किया। श्री सतीश कुमार कश्यप ने इस अवसर प्रकाश डालते हुए कहा की ऐसे संगठनों के सक्रियता और सहयोग से संकट और आपदा की स्थिति में सामाजिक उत्थान और सहयोग की गतिविधियों को काफी बल और ऊर्जा मिलती है। इस अवसर पर, मुख्य नागरिक सुरक्षा अधिकारी तथा चिरेका के अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर चित्तरंजन नगरी के स्थानीय निवासियों के साथ साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नागरिक सुरक्षा संगठन, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और संकट के दौरान मानव जाति के लिए प्रशंसनीय सेवायें प्रदान करता है।