स्टॉफ रिर्पोटर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अब थोड़ा ठीक हो रहा है। राजधानी में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी से सुधर कर ‘खराब’ हो गई है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक बुधवार को AQI 235 दर्ज किया गया है।
मंगलवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 255 रहा, जो सोमवार के 322 से बेहतर है। वहीं आज बुधवार को यह 235 दर्ज किया गया। जिसके साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी से सुधर कर ‘खराब’ हो गई है।