स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीएसएफ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राज्य पुलिस को दिया गया कथित निर्देश संघीय राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ‘संभावित बड़ा खतरा’ है। बनर्जी ने राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर के अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन नहीं कर पाए।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के साथ लगती सीमाओं वाले राज्यों में बीएसएएफ एवं केंद्रीय सशस्त्र बल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपराधियों पर लगाम कस अवैध गतिविधियों को रोकते हैं। ऐसे में 7 दिसंबर को गंगा रामपुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान बीएसएफ को लेकर दिए आपके निर्देश से चिंतित हूं, जिसमें बीएसएफ को 15 किमी के दायरे में अनुमति दी गई है, वह भी राज्य पुलिस की अनुमति से। ट्विटर पर साझा पत्र में धनखड़ ने बनर्जी से त्वरित कदम उठाने और जनहित एवं राष्ट्रीय हित में मुद्दों के समाधान की अपील की। कहा, यह निर्देश कानून के अनुरूप नहीं है या हाल में गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक नहीं है।