स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़ : दांतों के किनारों में खाने के छोटे टुकड़े फंसे रह जाते हैं जिससे बैक्टीरिया होने लगते हैं। दांतों की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका फ्लॉसिंग है।
पतले धागे को को दो दांतों के बीच में फंसा कर हल्के हाथों से दांतों पर ऊपर से नीचे तरफ रगड़ना पड़ता है। जिससे, दांतों की जड़ों में जमी गंदगी साफ होती है।