स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक में 10 दिसंबर को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। जिसमे जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए। इस हमले के पीछे एक पाकिस्तानी आतंकी का हाथ है। इस हमले का CCTV फुटेज सामने आ गया है। वीडियो में कुछ लोग भाग रहे हैं जिसमे एक शख्स फेरन पहना हुआ संदिग्ध अवस्था में भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के मुताबिक, एक पाकिस्तानी आतंकी ने स्टेशन हाउस अधिकारी के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर पर फायर किया और उनका राइफल छीनने की कोशिश कर रहा था लेकिन जवान के जवाबी कार्रवाई की वजह से ऐसा नहीं कर सका, हमलावर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। वहीं दो ओवरग्राउंड वर्कर्स ने हमले में उसकी मदद की। दोनों वर्कर्स की तलाश जारी है।