चावल का पानी त्वचा के लिए है लाभदायक

author-image
Harmeet
New Update
चावल का पानी त्वचा के लिए है लाभदायक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सांवला रंगत को कुछ लोग बदलना चाहते हैं क्योकि कुछ लोगों को सांवला रंग अच्छा नहीं लगता है। यदि, आप भी उन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक हो तो इस्तेमाल कर सकते हैं चावल का पानी। चेहरे की रंगत बदलने के साथ चमक लाने में भी मदद करता है चावल का पानी।

चावल का पानी बनाने का पक्रिया : सफेद चावल को एक बड़े बर्तन में डालें और उसी बर्तन में चावल की मात्रा के दोगुना पानी भी डालें। अब चावल को 5 मिनट तक उबलने दें। इसके बाद चावल का पानी एक कंटेनर में छानके रख लेना।

चावल का पानी त्वचा पर लगाने से पिंग्मेंटेशन और हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करके रंगत निखारता है साथ ही मुंहासे और स्किन इंफेक्शन से राहत मिलती है।