लोक अदालत में 587 मामलो का हुआ निपटारा

author-image
Harmeet
New Update
लोक अदालत में 587 मामलो का हुआ निपटारा

एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज पश्चिम बर्धमान जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर और दुर्गापुर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर चार बेंचों का गठन किया गया। पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सचिव श्रीमती लीना लामा ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से समझाइश कर राजीनामे के तहत बड़ी तादात में मामले निपटाए गए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी पक्ष की हार नहीं होती है बल्कि दोनों ही पक्ष इसमें जीते हुए रहते हैं साथ ही दोनों पक्षों के संबंध भी मधुर होते हैं वही लोक अदालत में बड़ी तादाद में मामले निपटने से अन्य लंबित मामले निपटाने में भी आसानी होती है और समय पर उनकी भी सुनवाई हो जाती है ऐसे में न्याय प्राप्त करने का लोक अदालत एक बड़ा जरिया है।

जिलेभर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत में 3303 मामले रखे गए थे, जिनमें से कुल 587 मामले राजीनामे से निपटाए गए और आज के लोक अदालत में कुल निपटान राशि रही 8,73,87,000 रुपये। पश्चिम बर्धमान जिला अदालत के एडीजे 1 श्री मनोज प्रसाद, एडीजे 2 श्रीमती शरण्या सेन प्रसाद और एडीजे 3 श्रीमती श्रीमयी कुंडू और जेएम 4 श्री अर्पित भट्टाचार्य ने पैनल अधिवक्ता शिबनाथ रॉय, शेख एनामुल हक, प्रबीर चक्रवर्ती और संजय कुमार सेन ने बड़े धैर्य से साथ लंबित और पूर्व मुकदमेबाजी का निष्पादन किया। आज के लोक अदालत को सफल बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के ऑफिस मास्टर सौम्यजीत मुखर्जी, आशीष चक्रवर्ती और गौतम कैबर्ता ने काफी मशक्कत की।