स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फोन हैकिंग के आरोपों के बाद चर्चा में आई स्पाईवेयर फर्म NSO ग्रुप लिमिटेड अपने विवादित पेगासस वायरस को बंद करने पर विचार कर रही है। इस्राइल की इस कंपनी पर अपने कर्जों के चलते डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में फर्म अपने पेगासस वायरस को बंद करने या फिर बेचने के लिए कई निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी के ही लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, Moelis & Co. के सलाहकारों से इस मामले में सलाह भी ली जा रही है। हालांकि, यह बातचीत काफी निजी हुई है और इस मामले में अभी तक बहुत कुछ निकलकर सामने नहीं आया है।