लखीमपुर हिंसा: हत्या और जानलेवा हमले की साजिश

author-image
New Update
लखीमपुर हिंसा: हत्या और जानलेवा हमले की साजिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: खीमपुर खीरी हिंसा मामले में हत्या और जानलेवा हमले की साजिश शामिल है। जिसके चलते एसआईटी ने हादसे की धाराएं हटाईं। सभी आरोपी आज अदालत में पेश होंगे। एक एसआईटी अधिकारी ने बताया कि ये लापरवाही और उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाते हुए मृत्यु कारित करने का दुघर्टना मामला नहीं है बल्कि सोची-समझी साजिश के चलते भीड़ को कुचलने हत्या करने और हत्या के प्रयत्न के साथ ही अंग भंग करने की साजिश का साफ-साफ मामला है।


रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक्सीडेंटल केस से जुड़ी धाराओं को हटाया जा रहा है, इसलिए जेल में बंद आरोपियों पर से धारा 279, 337, 338, 304 ए की धाराएं हटाई जा रही हैं और एकराय होकर जानलेवा हमला करने और अंग भंग करने की धाराएं बढ़ाई जाती हैं, जिनमें 120बी, 307, 34, 326 आईपीसी की धाराएं बढ़ाई गई हैं।