सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

author-image
New Update
सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। राज्यसभा में आज भी 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की और निलंबन को वापस लेने की मांग रखी। इस मामले पर विपक्षी नेताओं ने आज गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। विपक्ष की ओर से जारी हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी विरोध के तौर पर काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। राहुल ने कहा, "सरकार विपक्ष को सवाल उठाने नहीं दे रही है। यह लोकतंत्र को चलाने का सही तरीका नहीं है। यह लोकतंत्र की हत्या है। सांसद करीब 2 हफ्ते से निलंबित हैं। वो लगातार धरने पर बैठे हैं। उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।"