स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनियाभर में महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। भारत में 100 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गई है। कई अन्य देशों में भी वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है, हालांक कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन नहीं लेना चाह रहे हैं।
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है या भविष्य में भी वैक्सीन लेने की नहीं सोच रहे हैं, ऐसे लोगों को पेमेंट नहीं दिया जाएगा और यहां तक कि नौकरी से भी निकाला जा सकता है।