जीडी कांस्‍टेबल प्रोविजनल आंसर की दिसंबर के अंत तक जारी की सम्भावना

author-image
Harmeet
New Update
जीडी कांस्‍टेबल प्रोविजनल आंसर की दिसंबर के अंत तक जारी की सम्भावना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन द्वारा आयोजित जीडी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर को खत्‍म हो चुकी हैं। 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई फेज़ में कुल 25,271 कांस्‍टेबल (GD) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। जल्‍द ही एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी करने वाला है। इसके बाद केवल वे ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा ले सकेंगे जो लिखित परीक्षा क्‍वालिफाई करेंगे। संभव है कि आयोग द्वारा प्रोविजनल आंसर की दिसंबर के अंत तक जारी कर दी जाएंगी साथ ही इसपर उम्‍मीदवारों से आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी। उम्‍मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएंगी और फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे रिजल्‍ट। प्रोव‍िजनल आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लाइव होगा।