New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Ta2ApjaV78AbXeyicidr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में 4 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के विभागों को बदला गया है। एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला को साइबर थाने का प्रभार दिया गया है और अन्य जिम्मेदारी सुकांत बनर्जी को दी गई है। देवराज दास को एसीपी ट्रैफिक 1 तो प्रबुद्ध बनर्जी को एसीपी डीडी का प्रभार दिया गया है, यह निर्देश आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर ने जारी किया है।