जानिए ब्लैक टी पिनेका फायदे

author-image
Harmeet
New Update
जानिए ब्लैक टी पिनेका फायदे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  भारत में चाय एक डेली लाइफ का हिस्सा है। लोगों के दिन की शुरुआत है किसी भी टेंशन का हल सबसे पहले चाय ही होता है। चाय पीने से शरीर में एनर्जी सुफुर्ति आजाती है। बहुत से लोगों को ब्लैक टी, पीना पसंद है। ब्लैक टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। ज्यादातर जिम फ्रिक लोग ब्लैक टी पीना काफी पसंद करते है। स्किन की किसी भी समस्या के लिए ब्लैक टी बहुत जयदा फायदेमंद है। किउकी ब्लैक टी में एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल स्किन लाइटनिंग, एंटी एक्ने, एंटी बैक्टीरियल कैटेचिन जैसे त्तव पाए जाते हैं जिसके कारन स्किन की कोई भी दाग ढाबे ब्लैक टी आसानीसे उन सारे दाग को गायब कर देने की शक्ति रखता है।