टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कल कोलकाता में नगर निगम के चुनाव हुए। विरोधीओं द्वारा टीएमसी के खिलाफ इन चुनावों में व्यापक धांधली और गुंडागर्दी का आरोप लगाया जा रहा है। इसी के खिलाफ आज माकपा की तरफ से रानीगंज के डालफिन मैदान से एक विरोध रैली निकाली गई। इस मौके पर रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता सुप्रिय राय दिव्येदु मुखर्जी कल्लोल घोष कृष्णा दासगुप्ता संजय प्रामाणिक सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। माकपा की यह रैली डालफिन मैदान से शुरू होकर मारवाड़ी अस्पताल तक गई। यहां एक पथसभा की गई। यहां माकपा नेताओं ने अपने वक्तव्य में टीएमसी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। इनका कहना है कि जिस तरह से टीएमसी के गुंडो ने बुथ कैपचरिंग की वोटरों को डराया धमकाया वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। इसके बाद माकपा की तरफ से निकली इस रैली ने बाजार इलाके की परिक्रमा की।