टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया स्थित श्याम सेल कारखाने में राज्य सरकार की उत्कर्ष परियोजना पर एक आलोचना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पश्चिम बर्दवान जिला एडीएम जमुरिया के बीडीओ जमुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष और श्याम सेल कारखाने के अधिकारी उपस्थित थे। जामुड़िया स्थित श्यामसेल कारखाने में करीब 30 युवकों को इलेकट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गई। इस मौके पर एडीएम ने कहा कि इस परियोजना के तहत स्थानीय लोगों को स्वाबलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्कर्ष बांगला परियोजना के जरिए स्थानीय लोगों को स्वाबलंबी बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं श्याम सेल कारखाने के वीसी सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि उत्कर्ष बांगला परियोजना के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस परियोजना के तहत पहले चरण में 30 युवकों को इलेकट्रिशियन की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से एक सिलेबस बना दिया गया है। अब अगले तीन महीनों में श्याम सेल कारखाने की तरफ से इनको प्रक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे यह युवक तीन महीनों के बाद प्रशिक्षण प्राप्त इलेकट्रिशियन बन सकें। इस मौके सह सभापति रेणुका बाउरि जामुड़िया चेंबर आफ कामर्स के सदस्य अजय खेतान जीश्नु दे मौजूद रहे।