गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

author-image
New Update
गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आने वाले दो-तीन महीनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां वोट बैंक साधने की कोशिश में जुटी हैं। वहीं, सत्ता में काबिज योगी सरकार भी UP चुनाव से पहले किसानों को साधने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यूपी सरकार चुनाव से पहले गन्ना किसानों को बोनस दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की योगी सरकार 10 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने पर बोनस देने की तैयारी कर रही है। सरकार की करीब 50 लाख गन्ना किसानों पर नजर है। चुनाव आचार संहिता से पहले गन्ना किसानों को बोनस की घोषणा होने की उम्मीद है। इससे संबंधित प्रस्ताव भी भेज दिया गया है, जिसे जल्द ही पास कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि काफी समय से गन्ना किसान गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।